Rishabh Pant IPL DC Team: ऋषभ पंत लंबे समय तक रहे क्रिकेट से दूर तो कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? ये नाम हैं रेस में 

cricketinhindi.com

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय टीम समेत IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी टेंशन में आ गईं है इसकी वजह है कि पंत दिल्ली टीम के कप्तान हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

उन्हे पूरी तरह ठीक होने मे 5 से 6 महीने का समय लगेगा जबकि आईपीएल का अगला यानी 2023 सीजन लगभग अप्रैल में शुरू होगा ऐसे मे दिल्ली के सामने पंत की जगह नया कप्तान चुनने की  चुनौती है।

cricketinhindi.com

इसके लिए टीम में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ बड़े दावेदार हैं और इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और भारतीय स्टार मनीष पांडे भी रेस हैं।

अब सबसे पहले तो देखना होगा कि पंत कब तक ठीक होते हैं इसके बाद दूसरी बड़ी बात यह भी हैं कि उक्त चारों में से किस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की कमान दी जा सकती है?

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

वार्नर ने IPL मे पहले भी कप्तानी की है वॉर्नर ने अपनी कप्तानी से हैदराबाद को 2016 मे खिताब जिताया था अगर पंत की गैरमौजूदगी मे वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी करे तो हैरानी की बात नही होगी।

cricketinhindi.com

पृथ्वी शॉ भी दिल्ली टीम की कप्तानी के मजबूत दावेदार दिख रहे हैं शॉ को कप्तानी का भी अनुभव हैं पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी।

cricketinhindi.com

दिल्ली टीम में मनीष पांडे के पास भी कप्तानी का अनुभव है उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक को बतौर कप्तान कर खिताब जिताए हैं ऐसे में उन्हें भी दिल्ली की कमान मिल सकती हैं।

cricketinhindi.com

मार्श ने 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की थी मिचेल मार्श को कप्तानी का भी अनुभव है और वह साल 2010 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग स्टोरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए