केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका टीम का किला माना जाता था, जिसको आज तक कोई भी एशियाई टीम भेद नहीं सकी थी हालांकि इस बार इंडियन टीम ने सिर्फ केपटाउन में साउथ अफ्रीका को हराया ही नहीं।
बल्कि शर्मसार कर दिया, दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन पर ऑल आउट हो गई इसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन जड़े और 98 रन की लीड ली वहीं दूसरी पारी में भी अफ्रीका की बल्लेबाजी फ्लॉप रही।
वह 176 रन पर ऑल आउट हो गए, भारतीय टीम के सामने इतिहास रचने के लिए 79 रन का लक्ष्य था, जो भारत ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया था, तो ऐसे में कौन से खिलाडियों ने इतिहास रचा इसके बारे में जानते हैं।
भारतीय टीम के लिए अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे मुकेश का भी भारत की जीत मे अहम रोल रहा, उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी 2 विकेट लेकर अपने आपको साबित किया था।
इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही पारियो में अपने रंग में दिखें, पहली इनिंग में उन्होंने 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए जिसके चलते टीम का स्कोर 153 तक पहुंच गया था।
वहीं दूसरी इनिंग में वह आख़िरी तक खड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। हिटमैन ने दूसरी इनिंग में 22 गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट होने के बाद इंडियन टीम की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी, एक ओर से खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे, दूसरे एंड पर विराट कोहली अकेले खड़े थे।
विराट ने पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक 46 रन बनाए कोहली और रोहित के कारण भारत पहली पारी में 153 रन बना पाया था, यदि ये दोनों परफॉर्म नहीं करते तो भारतीय टीम कठिनाई में आ सकती थी।
मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में ही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी उन्होंने 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण से...
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट हो गई और फिर इससे पूरे मैच में उभर ही नहीं पाई वहीं दूसरी इनिंग में भी सिराज ने 1 विकेट लिया और सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड भी मिला।
इंडियन टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, उन्होंने दूसरी पारी में कोहराम मचा दिया था बुमराह ने 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लबेाजी क्रम को..
तहस-नहस कर दिया। जस्सी के नाम पहली पारी में भी 2 विकेट थे। उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट लेकर भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
CRICKETINHINDI.COM
जानिए भारतीय क्रिकेट सैलरी किस हिसाब से दी जाती है