'Virat Kohli की सेंचुरी के रिकॉर्ड को Babar...' Shoaib Akhtar ने अपने बयान से क्रिकेट जगत को ही चौका दिया 

cricketinhindi.com

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने विराट कोहली लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है 'स्पोर्ट्स यारी' से बात करते हुए अख्तर ने विराट कोहली को लेकर यह कहाँ हैं कि...

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

'विराट इस गॉड' विराट के बल्लेबाज़ी को लेकर अख्तर ने आगे यह कहाँ कि विराट के पास काफ़ी काबिलियत है और वो हक़दार भी है कि वह शानदार खेले और साथ ही अख्तर ने विराट को लेकर यह भी कहाँ कि..

cricketinhindi.com

अगर विराट कहोली मुझे सुन रहे हैं तो मैं उन्हें कहना चाहता हूँ कि विराट आपको 110 सेंचुरी बनानी हैं और आपको 43 साल की उम्र तक क्रिकेट को खेलना ही हैं।

विराट कहोली के बाद जब बाबर आज़म को लेकर शोएब अख्तर से यह पूछ गया कि बाबर आज़म को आप कैसे देखते हैं  तो इस पर शोएब ने उत्तर दिया कि बाबर आज़म एक क्लासिक क्रिकेटर है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

ओल्ड स्कूल प्रकार और फिर वो वनडे खेलें, अपने गेम को बदला और अब टी20 में वह खुद को अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं अब वो खुद को धीरे धीरे सभी फॉर्मेट के लिए बेहतर कर चुके है।

cricketinhindi.com

परन्तु अब बात रही स्ट्राइक रेट की तो मैंने भी बाबर से बात की है उसने मुझे कहाँ था कि वो उस पर भी काम कर रहें है और अगर यह सब अच्छा रहा तो वो अगर वह विराट जितना लंबा खेलते है तो..

cricketinhindi.com

बाबर भी इतनी ही सेंचुरी बना लेगा शोएब अख्तर के कहने का मतलब हैं कि विराट के शतक की बराबरी कर लेगें और वो इस माइलस्टोन को भी पार कर जायेगा।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए