Slow Over-Rate: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया से हो गयी यह बड़ी गलती, ICC ने लगा दिया जुर्माना 

cricketinhindi.com

इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत से आगाज किया है पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

इस मैच के हीरो रहें शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय शानदार पारी खेली थी, परन्तु इसी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई थी वह स्लो ओवर रेट वाली गलती रही थी।

cricketinhindi.com

यानी कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे यही वजह रही है कि अब उस मैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगा दिया है।

स्लो ओवर रेट नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना है ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत खिलाड़ियों को हर ओवर के 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

क्योंकि टीम ने तीन ओवर निर्धारित समय में नहीं किए थे ऐसे में यह जुर्माना 60 प्रतिशत हो गया है अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवगल श्रीनाथ ने ही बताया हैं कि...    

cricketinhindi.com

भारतीय टीम ने तीन ओवर कम किए हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार की है ऐसे में किसी भी तरह की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए