Sourav Ganguly: 'विराट ने खुद ही फैसला लिया था...', कोहली के साथ कप्तानी विवाद पर कहाँ सौरव गांगुली ने.. 

cricketinhindi.com

WTC के फाइनल में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लंदन के ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले के भारत को जीत के लिए 444 रनों की आवश्यकता थी, परन्तु..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

उसकी पूरी टीम पांचवें दिन लंच के पहले 234 रनों पर ही सिमट गई थी, इस हार के साथ ही भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीतने का सपना फिर से टूट गया था।

cricketinhindi.com

इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में किसी आईसीसी खिताब पर कब्जा किया था हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने अपने खास इंटरव्यू दिया था।

गांगुली ने इस दौरान विराट कोहली के साथ हुए कप्तानी विवाद पर गांगुली ने बताया कि विराट कोहली ने खुद ही साउथ अफ्रीका सीरीज के खत्मः होने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की, गांगुली ने कहा, 'अब बोलने का कोई फायदा नहीं है हम लोग विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे।

cricketinhindi.com

ये उनका खुद का फैसला था, उस वक्त तो किसी को कप्तान बनाना था, रोहित शर्मा उस वक्त बेस्ट विकल्प थे मेरा रोहित के ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा है पांच बार आईपीएल जीतना बहुत बड़ी चीज होती  हैं।

cricketinhindi.com

आईपीएल जीतना विश्व कप जीतने से भी अधिक मुश्किल होता हैं, आपको 14 मैच खेलने हैं फिर आईपीएल में प्लेऑफ भी होता हैं, मेरा मानना है कि रोहित अब भी बतौर कप्तान बेस्ट विकल्प हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी ट्रेंडिंग खबरों  के बारे में और जाने के लिए swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए