जब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से चुके थे Sunil Gavaskar, इंडियन फैन्स को अब भी है पछतावा
cricketinhindi.com
सुनील गावस्कर का शुमार दुनिया के महानतम प्लेयर्स मे होता है, 74 साल के गावस्कर ने भारत को अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है उनकी बल्लेबाजी के फैन विपक्षी खिलाड़ी भी हुआ करते थे।
सुनील गावस्कर का शुमार दुनिया के महानतम प्लेयर्स मे होता है, 74 साल के गावस्कर ने भारत को अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है उनकी बल्लेबाजी के फैन विपक्षी खिलाड़ी भी हुआ करते थे।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इसी कड़ी में गावस्कर ने आज 4 सितंबर ही के दिन साल 1979 में लंदन के ओवल मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अंग्रेजों की नाक में दम किया था तब गावस्कर सिर्फ दो रन से टेस्ट क्रिकेट की...
cricketinhindi.com
चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाने से चुके थे उस मैच मे भारत को भी जीत की दहलीज पर पहुंचकर ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था मुकाबले मे भारत के सामने 438 रनों का लक्ष्य था।
तब किसी ने भी विश्वास नहीं किया था कि पांचवें दिन जब मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा तो भारतीय टीम लक्ष्य से सिर्फ नौ रन दूर होगी यह संभव हो पाया गावस्कर की 221 रनों की शानदार पारी से।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
गावस्कर अपनी इस पारी के दौरान आठ घंटे 10 मिनट तक क्रीज पर डटेंरहे और उन्होंने 443 गेंदों का सामना करके 21 चौके लगाए सुनील गावस्कर अगर तीन रन और बना लेते तो वह वेस्टइंडीज के...
cricketinhindi.com
जॉर्ज हेडली के रिकॉर्ड को तोड़ देते हेडली ने साल 1930 में इंग्लैंड के विरुद्ध किंग्सटन में 223 रन बनाए थे, जो चौथी पारी में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर था. यह रिकॉर्ड आज भी...
cricketinhindi.com
हेडली के नाम ही है हालांकि न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 2002 में क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के विरुद्ध गावस्कर की रन संख्या को पार करने के बाद 222 रन पर आउट हुए थे।
cricketinhindi.com
गावस्कर ने इस पारी के चलते टीम को जीत की स्थिति मे ला खड़ा किया था लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और उसने आखिर मे आठ विकेट पर 429 रन बनाकर मुश्किल से मैच ड्रॉ कराया था।
cricketinhindi.com
चौथी पारी में भारत की शुरुआत शानदार रही थी गावस्कर और चेतन चौहान ने चौथे दिन भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन पर पहुंचा दिया था।