Suryakumar Yadav: 3 गोल्डन डक, परन्तु अब बदल सकती है सूर्या कुमार की किस्मत, कुछ ऐसा बन रहें हैं समीकरण

cricketinhindi.com

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई मे सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम को 21 रन से हार गई जिसमें इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार ने ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड बना लिया है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

सूर्या वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ है जो लगातार तीन मैचों मे पहली ही गेंद पर आउट हुए है ऐसा तो बहुत बार हुआ है कि प्लेयर 1 या 2 गेंद खेलने के बाद शुन्य पर आउट हुए हो।

cricketinhindi.com

अलग-अलग सीरीज़ में लगातार वनडे खेलते हुए भी खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए हैं परन्तु तीन वनडे मैचों की सीरीज़ मे लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्य विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए है।

ऐसे में उन्हें बहुत आलोचनाओं का भी सामना कर रहे है देखा जाए तो खिलाड़ियों के जीवन में इस प्रकार के उतार-चढ़ाव आते ही हैं बहुत से महान क्रिकेटर्स के साथ भी ऐसा हो चुका है कि...

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

वह कई बार सीरीज़ में गोल्डन डक पर आउट हो चुकें है और आगे चलकर सुपर स्टार बन गए थे इनमें सबसे बड़ा नाम आता है भारत के महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर।

cricketinhindi.com

साल 1994 मे सचिन ने वनडे मैचों में लगातार 3 मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद उन्होंने शतक जड़कर ज़बरदस्त वापसी की थी वहीं बाद में उन्होंने 5 मैचों में लगातार फिफ्टी लगाई थी।

cricketinhindi.com

सचिन टेस्ट मैचों में भी लगातार 2 बार शुन्य पर आउट हो गए थे ऐसे में उम्मीद करते है कि सूर्या भी अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेगें और सचिन का उदाहरण लेकर फिर से उबरकर वापसी करेगे।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए