Ind Vs Eng T20 WC: बड़े दिलवाले... तेज गेंदबाजों के लिए रोहित-कोहली ने छोड़ दी फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीट!

cricketinhindi.com

t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल खेलने के लिए इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच के बाद भारत अब इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम जब एडिलेड का सफर कर रही थी।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

 तब कोच और कप्तान ने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों के लिए फ्लाइट की बिजनेस सीट का त्याग कर दिया था ताकि बॉलर्स को आराम मिल सके और वह अगले मैच के लिए तैयार रहे।

cricketinhindi.com

इंडिया जब मेलबर्न से एडिलेड जा रही थी उस वक्त फ्लाइट मे कोच द्रविड़, कप्तान रोहित और कोहली के लिए जो बिजनेस सीट फिक्स की गई थी उन तीनों ने अपनी सीट टीम के तेज गेंदबाजों को दे दी थी।

cricketinhindi.com

शमी, अर्शदीप, भुवनेश्वर और हार्दिक जैसे बॉलर लगातार भारत के लिए मैच खेल रहे है और सेमीफाइनल से पहले आराम के कुछ ही दिन हैं ऐसे में फ्लाइट के समय उन्हें अच्छा सफर मिल सके।

cricketinhindi.com

ICC के नियमों के अनुसार हर टीम को चार बिजनेस सीट मिलती है अक्सर सभी टीमे यहां कोच,कप्तान,उप-कप्तान या सीनियर प्लेयर को  बैठती है लेकिन वहां मैनेजमेंट ने गेंदबाजों को बैठने दिया है।

cricketinhindi.com

इंडिया ने सुपर 12 स्टेज मे पांच मैच खेले हर मैच अलग मैदान पर थे ऐसे में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के अलग शहरों में जाना पड़ा भारत के मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडिलेड में खेले गए थे।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए