T-20 world cup: प्रैक्टिस के समय रोहित शर्मा हुए चोटिल, 10 नवंबर को है सेमीफाइनल इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

cricketinhindi.com

टीम इंडिया 10 नवंबर को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले मे इंग्लैंड से भिड़ेगी इस मैच से पहले कप्तान रोहित प्रैक्टिस के समय चोटिल हो गए उनके दाहिने हाथ मे चोट लगी है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

रोहित थोड़ी देर बाद फिर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने आए चोट लगने के बाद कुछ देर तक परेशानी मे नजर आए लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर से नेट पर प्रैक्टिस करने आए और उन्होंने बल्लेबाजी की।

cricketinhindi.com

10 नवंबर को इंडिया सेमीफाइनल मे इंग्लैंड के साथ खेलेगी T20 वर्ल्ड कप मे B ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मे जगह बनाई वहीं ग्रुप A मे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पहुंची है।

cricketinhindi.com

B ग्रुप में सबसे अधिक 8 पॉइंट टीम इंडिया के ही हैं इंडिया ने 5 मैचों में से चार में जीत हासिल की है और उसे सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

cricketinhindi.com

जबकि पाकिस्तान टीम ने 5 में से 3 मैच ही जीते है और पाकिस्तान को टीम इंडिया और जिंबाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

cricketinhindi.com

इन दोनों सेमीफाइनल्स में जीतने वाली टीम के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा यह मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए