T20 World Cup: खुशखबरी! जाने पलट गया मेलबर्न का मौसम, निकली धूप, जानें भारत-पाक का मैच के समय बारिश के कितने हैं आसार

cricketinhindi.com

टीम इंडिया रविवार से t20 वर्ल्ड कप में अपने मिशन का आगाज़ करने वाली है 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को सुपर-12 का मुकाबला खेलना है हर कोई इस मैच का इंतज़ार कर रहा है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

मुकाबले से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बात की इस वक्त रोहित ने निराशा जताई उन्होंने कहा पिछले 9 साल से हम कोई आईसीसी ट्रॉफी नही जीत सके है यह हमारे लिए निराशा की बात है।

cricketinhindi.com

रोहित ने ICC टूर्नामेंट के लिए कहा कि यह कोई प्रेशर नही है लेकिन हमारे लिए एक चुनौती जरूर है कि हम यहां कैसे अच्छा प्रदर्शन करे आपको हमेशा मौके मिलेंगे लेकिन आपको उनको भुनाना होगा।

cricketinhindi.com

एशिया कप 2023 को लेकर विवाद पर भी रोहित ने बताया कि उन्होंने कहा कि मेर फोकस t20 वर्ल्ड कप पर है, क्योंकि यही हमारे लिए जरूरी है. बाद में क्या होगा, इसके बारे में हम नहीं सोच रहे है।

cricketinhindi.com

एशिया कप 2023 पाकिस्तान मे होना है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया कि टीम इंडिया इसके लिए पाकिस्तान नही जाएगी इसके बाद से बवाल हो रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बयान पर नाराज है।

cricketinhindi.com

टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था और साल 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप को जीता था, उसके अलावा इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है।

cricketinhindi.com

इस टूर्नामेंट की बात करें तो टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी मे है, जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे होगा।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए