fastest ball in ipl history

IPL एक ऐसी लीग है जिसमें सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है और आईपीएल के इतिहास मे ऐसे कई गेंदबाज हुए है जिन्होंने अपनी क्षमता से तेज़़ गेंद डाली है।

कई गेंदबाजों ने सर्वाधिक गति से तेज गेंद डालकर रिकॉर्ड बनाया है कई बार गेंदबाज इतनी तेज़ गेंद फेंक देते है जिसका अनुमान बैट्समैन को भी नही होता है तो चलिए इन सब के बारें में जानें..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

IPL मैच में फेंकी गई अब तक की सबसे तेज गेंद शॉन टेट ने डाली थी 2011 में, जब आरोन फिंच दिल्ली डेयरडेविल्स में खेलते थे, तब उन्होंने 157.71 kph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी।

शॉन टेट

cricketinhindi.com

लॉकी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चैम्पियनशिप खेलने के दौरान 157.3 kph की रफ्तार से गेंद करके लॉकी ने टूर्नामेंट की सबसे तेज डिलीवरी फेंकने का भी पुरस्कार जीता था।

लॉकी फर्ग्यूसन

cricketinhindi.com

उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी थी, उमरान मलिक ने 157 kph की रफ्तार से गेंद डाली थी।

उमरान मलिक

cricketinhindi.com

एनरिक नार्जे काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं उन्होंने पूरे आईपीएल 2020 में लगातार 150 kph से अधिक की गेंदबाजी की थी और अपनी गेंदबाज़ी से सभी को चौकाया था।

एनरिक नार्जे 

cricketinhindi.com

उमरान मलिक तेज गेंदबाजी की इस सूची में दूसरी बार दिखाई दिए हैं आईपीएल 2022 में, उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 156 kph की गति से गेंद फेंकी थी।

उमरान मलिक 

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए