top 5 highest team score in ipl

साल 2008 वो साल था जहां से भारतीय क्रिकेट में ipl के रूप में एक नए युग की शुरूआत की देखते ही देखते मौजूदा वक्त मे ipl दुनिया की 20 ओवर वाली सबसे बड़ी लीग बन गई हैं।

इस बीच ipl इतिहास के 16 सालों के दौरान कई टीमों ने बड़ा आकंड़ा बनाया है जोकि टी-20 में इतना स्कोर बनाना किसी भी टीम के लिए बहुत कठिन काम है तो आइये जानें वह कौन सी टीमें हैं

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

आरसीबी एक बार भी खिताब नहीं जीती है लेकिन ipl मे उसके बल्लेबाज सबसे ज्यादा गेंदबाजों को धोया है 23 अप्रैल 2013 को खेले गए मैच में पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध 263 रन बनाएं थे।

आरसीबी   

cricketinhindi.com

साल 2016 में गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 248 रन बनाएं थे इसमे बड़ा योगदान एबी डी विलियर्स का था जिन्होंने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी।

आरसीबी 

cricketinhindi.com

साल 2010 में चेन्नई के बल्लेबाज मुरली विजय ने राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी चेन्नई ने उस मैच में 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे जो उस समय ipl इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।

सीएसके 

cricketinhindi.com

कोलकाता ने पिछले साल ही पंजाब को बुरी प्रकार से धोया था और 6 विकेट खोकर 245 रन का मजबूत स्कोर बनाया था इंदौर के होलकर स्टेडियम में 12 मई 2018 को यह मैच खेला गया था।

केकेआर 

cricketinhindi.com

साल 2008 में धोनी की टीम चेन्नई का यह दूसरा ही मैच था और चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध इस मैच में 5 विकेट खोकर 240 रन का एक विशाल स्कोर बना दिया था।

सीएसके

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए