बल्कि गेंदबाजों ने भी टीम को खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनहोंने आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड हैं।
बल्कि गेंदबाजों ने भी टीम को खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनहोंने आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में पहले नंबर पर आते है उन्होंने 161 मैच में 183 विकेट निकले हैं इस दौरान उनका औसत 24.6 का रहा था।
ड्वेन ब्रावो
cricketinhindi.com
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा आईपीएल के इतिहास सबसे सफल गेंदबाज हैं मलिंगा ने अब तक IPL में 122 मैच खेलकर 19.80 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 170 विकेट लिए हैं।
लसिथ मलिंगा
cricketinhindi.com
आईपीएल में अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा तीसरे स्थान पर है दिल्ली के इस गेंदबाज ने अब तक 154 मैच खेलकर 24.17 के औसत से 166 विकेट लिए हैं।
अमित मिश्रा
cricketinhindi.com
आईपीएल में चहल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है अब तक खेले 131 मैचों में वह 21.22 के शानदार औसत और 7.56 की इकोनॉमी के साथ कुल 166 विकेट अपने नाम किये हैं।
युजवेंद्र चहल
cricketinhindi.com
सबसे ज्यादा आईपीएल में विकेट चटकाने में पाचवें नंबर भारतीय स्पिनर पीयूष चावला है चावला ने अब तक 165 मैच खेलकर 27.14 के औसत से 157 विकेट अपने नाम किये हैं।