Virat Kohli Century: कोहली का 'विराट' अवतार, 1205 दिन बाद जड़ा टेस्ट शतक, अहमदाबाद में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

cricketinhindi.com

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने अपना शतक पूरा किया है टेस्ट करियर में यह कोहली का 28वां शतक है इसी के साथ  उन्होंने करीब 3 साल का एक लंबा इंतजार खत्म किया है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

कोहली  के बल्ले से आखिरी टेस्ट सेंचुरी 2019 में निकली था ऑस्ट्रेलिया के सामने जब भारतीय टीम को उनके कमाल की जरूरत पड़ीं, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म कर दिया हैं।

cricketinhindi.com

कोहली ने आखिरी बार टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बनाया था जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी यानी कि कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट शतक निकला है।

टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी शतक का सूखा खत्म कर दिया है आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट पारियां खेलीं हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 28.20 की औसत से रन निकलें कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई भी शतक नही था इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले थे।

cricketinhindi.com

यानी कि 42वीं पारी में कोहली के बल्ले से शतक निकला है कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है, जानें एक शतक से कोहली ने बहुत से कीर्तिमान रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए