WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी इकलौती टीम

cricketinhindi.com

वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है जहां दो टेस्ट मैचों मे साउथ अफ्रीका ने दोनों मे ही बाज़ी मर ली है उसके बाद अब दोनों ही टीमों में 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

पहला वनडे मुकाबला बारिश होने की वजह से नहीं हो पाया था यहाँ तक कि टॉस भी नहीं हो पाया था और दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 48 रनों से जीत हासिल की थी, परन्तु...

cricketinhindi.com

तीसरे वनडे मुकाबले में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को आखिरी मुकाबले में 4 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर लिया हैं और...

ऐसा कर दक्षिण अफ्रीका ने साल 2006 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 435-रन (49.5 ओवर में 438/9) से अपने 8.78 को अच्छा बना लिया हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

तीसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम बन गई हैं जिसने 30 ओवर से कम में 250 या इससे टारगेट या उससे ज्यादा रनों का पीछा किया हो।

cricketinhindi.com

अब यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ दर्ज हो गया है दक्षिण अफ्रीका ने 8.95 के रन-रेट से 200 या उससे ज्यादा का सफल एकदिवसीय रन-चेज़ में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ रन-चेज़ था।

cricketinhindi.com

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था और  पहले बल्लेबाज़ी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने 48.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे और...

cricketinhindi.com

अफ्रीका को 50 ओवर में 261 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक की बदौलत 29.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए