World Test Championship Point Table: ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ ड्रॉ, क्या अब फाइनल खेल पाएगी इंडिया टीम? समझें WTC का पूरा गणित 

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया क्योंकि भारतीय टीम भी WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में है, ऐसे में भारतीय टीम पर इसका क्या फर्क पड़ा इसका गणित जानना जरूरी है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

सिडनी में खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज 2-0 से जीता है इधर ये सीरीज़ खत्म हुई तो उधर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज भी खत्म हो गईं हैं।

cricketinhindi.com

अब हर किसी की नज़र भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ गाड़ी हुई है, परन्तु क्या टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जा सकती है।

WTC के फाइनल में प्वाइंट टेबल में टॉप-2 टीमें पहुंचती हैं अभी तक ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर है और टीम इंडिया नंबर-2 पर है, मौजूदा स्थिति में इन्हीं दोनों टीमों का फाइनल हो सकता है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

परन्तु  साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ड्रॉ होने के कारण से श्रीलंका का भी फायदा मिला है इस टेस्ट चैम्पियनशिप में दो सीरीज़ बची हुई हैं, इन्हीं के आधार पर तय होगा कि...

cricketinhindi.com

भारत-श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में से फाइनल कौन खेलेगा अभी ऑस्ट्रेलिया 75.56 प्रतिशत, भारत 58.93 प्रतिशत और श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ टॉप-3 में बनी हुई हैं।

cricketinhindi.com

भारत को फरवरी मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी दोनो टीमो के बीच 4 मैच होगे, टीम इंडिया इस सीरीज़ को 4-0, 3-1 से जीतती है या फिर 2-2 से ड्रॉ कर लेती है तो फाइनल में पहुंचेगी।

cricketinhindi.com

दो मैच की सीरीज़ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी होगी, अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हारती है तो उधर श्रीलंका जीतती है तो तब श्रीलंका फाइनल में पहुंचेगी।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए