WTC Final: 'आखिरी बार विराट कहोली को कप्तानी करते हुए देखना चाहता हूं', रवि शास्त्री ने क्यों कह दी ऐसी बात?
cricketinhindi.com
7 जून से द ओवल में खेला जाएगा मैच यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम WTC का फाइनल खेलेगी, पहली बार इंडिया को न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी फिर एक बार...
7 जून से द ओवल में खेला जाएगा मैच यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम WTC का फाइनल खेलेगी, पहली बार इंडिया को न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी फिर एक बार...
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इंडियन टीम WTC Final खेलने वाली है इस बार भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी तकड़ी टीम सामने है WTC फाइनल का पूरा विश्व बेसबरी से इंतजार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर...
cricketinhindi.com
WTC फाइनल को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कह दी है दरअसल, शास्त्री ने कोहली को WTC फाइनल में कप्तानी देने की वकालत की है भारत के पूर्व कोच शास्त्री ने बोला कि..
'मैं कोहली को फिर से इंडिया की कप्तानी करते हुए देखना पसंद करेंगे पूर्व कोच ने कहाँ कि पिछले साल बर्मिंघम में खेल गए टेस्ट मैच का जिक्र किया और बोलें, 'मेरी पंसद कोहली ही थे।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
जब रोहित चोटिल हुए तो मुझे लगा था कि विराट ही कप्तानी करेंगे लेकिन बुमराह को उस टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाया गया था मुझे लगता है कि उस वक्त विराट को ही कप्तानी करने देनी चाहिए थी।
cricketinhindi.com
क्योंकि उसी की कप्तानी में हमने इंग्लैंड में जाकर टेस्ट सीरीज खेला और जीता था' पूर्व कोच बोलें अगर मैं वहां होता तो यकीनन कोहली को ही कप्तान बनाने को बोर्ड से कहता, मुझे यकीन है कि..
cricketinhindi.com
वर्तमान कोच राहुल ने भी वैसा ही सोचा होगा.' शास्त्री ने विराट द्वारा आरसीबी की कप्तानी किए जाने पर भी अपनी बात कही, 'वह इस वक्त बेहतरीन लग रहे है काफी शांत है और दमदार फॉर्म में हैं।
cricketinhindi.com
वह अब बहुत अच्छी स्थिति में है और अपने क्रिकेट का अच्छे से लुत्फ उठा रहा है पहले उसे देखकर ऐसा लगता था कि उसके कंधों पर सारी दुनिया का बोझ टिका हुआ है अब वह उत्साह से भरकर खेलता है।
cricketinhindi.com
अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा है जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी रन आपको मिले या न मिले लेकिन जब आप किसी को देखते हैं, और आपको उसके अंदर जुनून, आनंद दिखाई देता है तो अच्छा लगा है।
cricketinhindi.com
पूर्व कोच ने आगे ये भी बोला कि, उसने इस सीजन में आरसीबी की भी कप्तानी की है और अच्छी कप्तानी की है अगर रोहित उपल्बध नहीं रहते तो यकीनन कोहली को ही कप्तानी करनी चाहिए।
cricketinhindi.com
पूर्व कोच ने ये भी कह दिया कि, 'वह विराट कोहली को आखिरी बार टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखना पसंद करेंगे'।