top 5 world best captain in cricket

cricketinhindi.com

किसी भी क्रिकेट टीम में कप्तान की बहुत ही अहम रोल होता है वह उस सेनापति के तरह होता है, जो हमेशा ही टीम को आगे बढ़ने की प्ररेणा देता है।

जब टीम हारती है तब कैप्टन को ही दोषी समझा जाता है आज हम बताएगे कि क्रिकेट इतिहास के उन पांच सफलतम कप्तानों के बारे में, जिन्होंने अपनी टीम के वर्ल्ड विजेता बनाया हैं चलिए जानें..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

रिकी की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 मे विश्व चैम्पियन जीती थी रिकी ने 2002 से 2012 के बीच 230 वनडे मैच मे ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करके 165 मे जीत दिलाई थी।

रिकी पोंटिंग

cricketinhindi.com

स्टीफन फ्लेमिंग ने 1997 से 2007 तक 218 मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी जिसमें किवी टीम को 98 मैचों में जीत दिलाई और 106 मैचों में उन्हें हार मिली।

स्टीफन फ्लेमिंग

cricketinhindi.com

धोनी ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है उन्होंने भारत के लिए 200 मैचों में वनडे कप्तानी कर 110 में टीम को जीता है।

महेंद्र सिंह धोनी

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान स्टीव वॉ, टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों थे उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की और 41 में धमाकेदार जीत हासिल की थी।

स्टीव वॉ

cricketinhindi.com

स्मिथ के नाम सबसे अधिक टेस्ट मैचो में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करके 53 मैचों में टीम को जीत दिलाई हैं।

ग्रीम स्मिथ 

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए