दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में बात करने जा रहे है कि india vs pakistan ka match kab hai तो दोस्तों क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में उनके लिए एक खुशखबरी आई है कि यह दोनों भारत और पाकिस्तान टीमें जल्द ही आपस में भिड़ने वाली हैं। यह मुकाबला एशिया कप में होने वाला है। चलिए आज हम इस पर चर्चा करते है कि india vs pakistan ka match kab hai। आइये जानते है-
india vs pakistan ka match kab hai
दोस्तों अब बात करते है कि india vs pakistan ka match kab hai तो दोस्तों एशिया कप के आगाज के अगले दिन ही यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा। 28 अगस्त को रविवार भी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल समेत ब्रॉडकास्टर्स मैच में ज्यादा से ज्यादा टीआरपी चाहते है। यही कारण है कि इस महामुकाबले के लिए यही खास दिन चुना गया है तो दोस्तों अब ओर जानते है कि india vs pakistan asia cup 2022 के बारे में-
यह भी पढ़ें- asia cup 2022 date
india vs pakistan asia cup 2022
दोस्तों अब जानते है कि india vs pakistan asia cup 2022 के बारे में तो एशिया कप 2022 के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान ‘ग्रुप ए’ में हैं। जिसमें तीसरी टीम सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और कुवैत में। इन सभी टीमों से भारत और पाकिस्तान सभी टीमों से ताकतवर हैं और हराने का दम रखती हैं। क्योकि हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी, जहां उन्हें 1 बार फिर मैच खेलना पड़ेगा। ऐसे में एशिया कप के सुपर में भारत और पाकिस्तान का जाना लगभग तय है। जिसकी वजह से क्रिकेट फैन्स को भारत-पाकिस्तान का दूसरा मैच 4 सितंबर को देखने को मिल सकता है तो चलिए अब जानते है कि india versus pakistan live के बारे
यह भी पढ़ें- asia cup 2022 schedule
india versus pakistan live
दोस्तों अब जानते है कि india versus pakistan live प्रसारण कहाँ पर होगा तो दोस्तों हर देश में यह अलग -अलग चैनेल पर होगा। चलिए जानते है-
देश | प्रसारण |
भारत | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टूर्नामेंट का आधिकारिक प्रसारक है। Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पर होगा। |
पाकिस्तान | पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का प्रसारण होगा। |
बांग्लादेश | गाजी टीवी टूर्नामेंट के सभी मैच का प्रसारण होगा। |
अफगानिस्तान | एरियाना टीवी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग पेश होगी। |
ऑस्ट्रेलिया | फॉक्स स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण होगा। |
न्यूजीलैंड | स्काई स्पोर्ट्स न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट का लाइव एक्शन पेश होगा। |
दक्षिण अफ्रीका | सुपरस्पोर्ट नेटवर्क टूर्नामेंट का लाइव टेलिकास्ट होगा। |
अमेरिका | विलो टीवी यूएसए में टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीमिंग होगा। |
यह भी पढ़ें- virat kohli monthly income
तो दोस्तों आप जान गये होगे कि india versus pakistan live प्रसारण कहाँ पर होगा तो अब आपको बताते है कि india vs pakistan match time के बारे में-
india vs pakistan match time
दोस्तों अब जानते है कि india vs pakistan match time के बारे में तो दोस्तों इंडिया और पाकिस्तान का मैच शाम 7:30 बजे लाइव दिखेगा और आपको बता ही दिया है कि किस देश में कौन से चैनल पर प्रकरण होगा। जिसे आप उस टाइम पर मैच का लुफ्त उठा सकते है और अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें- indian cricket players wife
Question
प्रश्न- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
उत्तर- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त रविवार के दिन खेला जाएगा।
प्रश्न- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
उत्तर- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला दुबुई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
प्रश्न- भारत पाकिस्तान का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?
उत्तर- भारत पाकिस्तान का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
प्रश्न- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा?
उत्तर- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स
नेटवर्क पर होगा।
प्रश्न- भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे ज्यादा मैच जीता है?
उत्तर- भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 14 बार भिड़ी हैं। इसमें से आठ बार टीम इंडिया विजय रही हैं और पांच मैचों में पाकिस्तान टीम को विजय रही है।
Conclision
दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग में जाना कि india vs pakistan ka match kab hai और india vs pakistan asia cup 2022 के बारे में आपको बता दिया है। जिसे आप मैच का लुफ्त उठा सकते है और आपने इसमें ओर जाना कि india versus pakistan live के बारे में और india vs pakistan venue का भी आपको बता दिया है। हमें आशा है कि आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा और क्रिकेट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।