india squad for t20 world cup

Janiye india squad for t20 world cup ke liye 

दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में बात करने जा रहे है कि india squad for t20 world cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई थी, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल है तो चलिए जानते है कि कौन कौन से प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है चलिए इस पर चर्चा करते है कि india squad for t20 world cup

india squad for t20 world cup

दोस्तों अब बात करते है कि india squad for t20 world cup के बारे में तो दोस्तों जैसे कि आपको पता चल ही गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान सोमवार 12 सितंबर को कर दिया है और इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को नहीं चुना गया। परन्तु, स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शमी और चाहर को चुना गया है और साथ ही साथ श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। तो अब जानते है किindia squad for t20 world cup के बारे में-

यह भी पढ़ें-  suryakumar yadav biography in hindi

t20 world cup 2022 india squad

दोस्तों अब जानते है कि t20 world cup 2022 india squad के बारे में तो दोस्तों 15 सदस्यीय की टीम में रवींद्र जडेजा नहीं खेलेगे। वह चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हो पाएगें। एशिया कप में रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी। उनकी अभी थोड़े दिन पहले सर्जरी हुई है और वह करीब चार से पांच महीने तक नहीं खेल सकते है। जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली पाई है। 

टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम में चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर, एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना है। वहीं, दो तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक बल्लेबाज स्टैंडबाय के तौर पर रखे गए है तो दोस्तों अब जानते है कि किस -किस को टीम में जगह मिली है तो दोस्तों चलिए चर्चा करते है कि t20 world cup 2022 india squad list 

यह भी पढ़ें-  indian cricket players wife 

t20 world cup 2022 india squad list 

 दोस्तों अब जानते है कि t20 world cup 2022 india squad list के बारे में कि कौन सा प्लेयर इस t20 world cup के स्क्वाड में है आइये जानते है-

नाम सूची 
रोहित शर्मा (कप्तान)बैट्समैन 
केएल राहुल (उपकप्तान)बैट्समैन 
विराट कोहलीबैट्समैन 
सूर्यकुमार यादवबैट्समैन 
दीपक हुड्डाऑलराउंडर
ऋषभ पंतविकेटकीपर/बैट्समैन 
दिनेश कार्तिकविकेटकीपर/बैट्समैन 
हार्दिक पांड्याऑलराउंडर
रविचंद्रन अश्विनऑलराउंडर
युजवेंद्र चहलबोलिंग 
अक्षर पटेलऑलराउंडर
जसप्रीत बुमराहबोलिंग 
भुवनेश्वर कुमारबोलिंग 
हर्षल पटेलबोलिंग 
अर्शदीप सिंहबोलिंग 

स्टैंडबाय में: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई को रखा गया है।

यह भी पढ़ें-  indian cricket salary

t20 world cup 2022 india vs pakistan

दोस्तों अब जानते है कि t20 world cup 2022 india vs pakistan का मैच कब है तो दोस्तों क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरूआत  होने जा रहा है। 2007 T20 विश्व कप की चैंपियन भारतीय टीम यहां अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के साथ करेगी। भारत और पाकिस्तान  23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपना मैच खेलेगी। दिलचस्प बात यह है कि 2007 में जब पहला विश्व कप खेला गया था तो भारत  ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही खेला गया था। उससे पहले भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ निर्धारित किया था परन्तु बारिश के कारण वो मैच रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें- suryakumar yadav car collection

Conclusion

दोस्तों आज अओने इस ब्लॉग में पता चला कि india squad for t20 world cup और t20 world cup 2022 india squad के बारे में आपको सब बता दिया है और आपको t20 world cup 2022 india squad list और t20 world cup 2022 india vs pakistan के बारे में भी पूरी जानकारी दे दी गयी है और हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और क्रिकेट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version