cricket world cup winners list from 1975 to 2019

Cricket World Cup Winners List From 1975 to 2023

क्रिकेट की दुनिया में हर टीम का यह सपना होता है कि वह विश्व कप की ट्रॉफी जीते, और अपने देश का नाम रोशन करे। ऐसे में आपको cricket world cup winners list के बारे में बताने वाले है। आखिर कौन सी टीम ने world cup winners की सूची में अपना नाम दर्ज किया हुआ है। आपको इस ब्लॉग में यह भी बताएंगे की “icc world cup final” में अब तक कौन-कौन सी टीम जगह बनाने में सफलहो पाई है।

सभी के मन में यह एक सवाल जरुर आता ही होगा कि ऐसी कौन सी टीम है जो world cup के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। परन्तु अभी तक एक बार भी world cup का फाइनल जीत नही पाई है। तो हम बताएंगे आपको उस टीम के बारे में भी विस्तार से, तो आइये सबसे पहले जानते हैं cricket world cup winners list के बारें में-

Cricket World Cup Winners List

क्रिकेट, पुरे विश्व में खेले जाने वाले एक लोकप्रिय खेलों में से एक खेल है जिसमें दुनिया के सभी क्रिकेट खेलने वाली देश की टीमें एक-दूसरे के साथ मुकाबला करती हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI) वर्ल्ड कप क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है और इसको जीतने वाला देश को वर्ल्ड चैंपियन के खिताब से नवाजा जाता है, 

टीमफाइनल में प्रवेशफाइनल जीताजीत का वर्ष
ऑस्ट्रेलिया751987, 1999, 2003, 2007, 2015
इंग्लैंड412019
भारत321983, 2011
न्यूजीलैंड20
पाकिस्तान211992
श्रीलंका311996
वेस्टइंडीज321975, 1979
1975 से अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले देश – क्रम में

इस टेबल की मदद से आपको 1975 से 2020 तक के वनडे इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची के बारे में आपको सही ढंग से बता दिया गया है। इस लिस्ट के द्वारा आपको Cricket World Cup Winners List के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा, तो अब आपको 50 Overs World Cup Winners List में विस्तार से जानेगे की कब कौन सी टीम ने कितने रन से और कितनी विकेट से मैच में जीत हासिल की थी, तो आइये जाने-

यह भी पढ़ें- Official ICC Men’s odi world cup 2023 kab hai

50 over world cup winners list

इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे मैचों का आयोजन आईसीसी (ICC) के द्वारा होता है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप की शुरुआत सन 1975 में हुई थी। इसके बाद से ही हर 4 सालों के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रिकेट खेलने वाले भिन्न-भिन्न देशों में किया जाता है। पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी, तो चलिए 50 over world cup winners list के बारें में विस्तार से जानते हैं।

पहला ओडीआई वर्ल्ड कप 1975 – इंग्लैंड: 

पहले आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन 1975 में इंग्लैंड हुआ था और इस पहले वर्ल्ड कप की जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मिली थी। इस प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने 60 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन बनाये था इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 274 पर ऑल आउट हो गई थी और वेस्टइंडीज ने 17 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला विश्व कप जीता था।

दूसरा ओडीआई वर्ल्ड कप 1979 – इंग्लैंड : 

दूसरे आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन 1979 में भी इंग्लैंड में किया गया था और इस बार भी विजेता टीम वेस्ट इंडीज ही रही थी। वेस्ट इंडीज ने 9 रनों से इंग्लैंड को हराकर अपनी दूसरे वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 60 ओवरों में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 194 रनों पर ऑल आउट हो गई थी

तीसरा ओडीआई वर्ल्ड कप 1983 – इंग्लैंड: 

तीसरे आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन 1983 में फिर से इंग्लैंड में ही हुआ तजा और इस बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम दर्ज किया था। इस विश्व कप में भारत ने वेस्ट इंडीज को 43 रनों से हराकर क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 पर ऑल आउट हो गई थी इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 140 रन पर ही सिमट गई थी।

चौथा ओडीआई वर्ल्ड कप 1987 – भारत-पाकिस्तान: 

चौथे वर्ल्ड विश्व कप का आयोजन 1987 में भारत और पाकिस्तान में सम्मिलित रूप से किया था। इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली वनडे वर्ल्ड कप जीता थी उन्होंने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 253/5  रन बनाये थे, जबकि इंग्लैंड 50 ओवर 246/8 रन ही बना पाई थी।

पांचवा ओडीआई वर्ल्ड कप 1992 – ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड: 

पांचवे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया गया था और इस बार पाकिस्तान ने इस खिताब को अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने 22 रनों से इंग्लैंड को हराया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 249/6 रन बनाये थे, जबकि इंग्लैंड 49।2 ओवर 227/10 रन ही बना पाई थी।

छठा ओडीआई वर्ल्ड कप 1996 – पाकिस्तान- इंडिया- श्रीलंका: 

छठे आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में सम्मिलित होकर किया था। छठा वनडे विश्व कप श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर अपने नाम किया था। श्रीलंका का स्कोर 46।2 ओवर में 245/3 था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर में 241/7 रन बना पाई थी।

सातवां ओडीआई वर्ल्ड कप 1999 – इंग्लैंड- वेल्स: 

सातवे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 1999 में इंग्लैंड और वेल्स ने किया था और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीती हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20।1 ओवर 133/2 बनाये, और पाकिस्तान का स्कोर 39 ओवर में 132 पर ही ऑल आउट हो गया था।

आठवां ओडीआई वर्ल्ड कप 2003 – साउथ अफ्रीका: 

आठवे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2003 में साउथ अफ्रीका में हुआ था और इस बार फिर से  ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब भारत को 125 रन से हराकर अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 50 ओवर में 359/2, जबकि भारत का स्कोर 39।2 ओवर में ही 234  रन पर ही ऑल आउट हो गया था। 

नौवां ओडीआई वर्ल्ड कप 2007 – वेस्टइंडीज: 

नौवे ओडीआई वर्ल्ड कप का आयोजन 2007 में वेस्ट इंडीज ने किया था और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रनों से हराकर चौथी बार ओडीआई वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 281/4 (38 ओवर) जबकि श्रीलंका का स्कोर 215/8 (36 ओवर) में।

10वां ओडीआई वर्ल्ड कप 2011 – भारत- श्रीलंका- बांग्लादेश: 

दसवे वनडे विश्व कप का आयोजन 2011 में भारत, बांगलादेश, और श्रीलंका में सम्मिलित रूप से किया था और इस बार इंडियन क्रिकेट टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था। भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। भारत का स्कोर 48।2 ओवर 277/4 में जीत हासिल कर ली थी और श्रीलंका ने 50 ओवर में  274/6 ही बनाये थे।

11वां ओडीआई वर्ल्ड कप 2015 – ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड: 

ग्यारहवे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुआ था और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवा वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम दर्ज किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 33।1 ओवरमें ही मैच जीत लिया थाऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 186/3 जबकि इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर में 183 पर ही  ऑल आउट हो गयी थी।

12वां ओडीआई विश्व कप 2019 – इंग्लैंड- वेल्स: 

बारहवे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में हुआ था और इस बार विजेता टीम इंग्लैंड रही थी। यह थी पहली बार जब इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। यह मुकाबला ड्रा हो गया था इसके बाद सुपर ओवर हुआ और सुपर ओवर का भी स्कोर ड्रा हो गया  था फिर सुपर ओवर में अधिक बाउंड्री लगाने वाले इंग्लैंड के टीम को जीत मिली थी। 

यह भी पढ़ें- best catches in the world

World Cup 2019 Winner

दोस्तों अब जानते हैं world cup 2019 winner के बारें में, तो दोस्तों क्रिकेट हिस्ट्री में कई विवादित मैच देखने को मिले हैं परन्तु World Cup 2019 Final जैसा शायद ही कभी देखा हो। 14 जुलाई, 2019 को इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 अपने नाम किया था और फाइनल में उसने न्यूजीलैंड को हर दियाथा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ना ही रनों से हारा ना ही विकेटो से हरा, परन्तु फिर भी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ही बना। 14 जुलाई, 2019 को इंग्लैंड बाउंड्री के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन बन गया था। आईसीसी के इस विवादित नियम ने न्यूजीलैंड और उसके फैंस के दिल तोड़ दिये थे और इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें- world best captain in cricket

किस टीम ने अभी तक एक बार भी world cup का फाइनल नही जीता हैं

वर्ल्ड कप में हर टीम का यही लक्ष्य होता है की वह सेमीफाइनल या फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लें। परन्तु ऐसा कर पाना हर टीम के लिए आसान नही हो पाता है। ऐसे में सवाल यह आता है कि वह कौन सी टीम है जो एक बार भी फाइनल यानी world cup final नही जीत पाई है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वनडे इंटरनेशनल world cup में अभी तक सेमीफाइनल या फाइनल में एक बार भी नही खेला है।

यह भी पढ़ें- most odi runs in women’s cricket

FAQs

प्रश्न-1 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत कब हुई थी?

 उत्तर-  क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हो गई थी।

प्रश्न-2 सबसे ज्यादा वनडे विश्व कप जीतने वाला देश कौन है?

उत्तर- सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाला देश ऑस्ट्रेलिया ही है ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

प्रश्न- 3 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किस देश में होगा?

उत्तर- 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा।

Conclusion

दोस्तों आज आपको इस ब्लॉग में बताया कि cricket world cup winners list और 50 over world cup winners list के बारे में आपको सब बता दिया गया है जिससे की आपको पता चल सके की कौन सी टीम ने कब इस किताब को हासिल किया हैं और आपको बताया की world cup 2019 winner के बारें में आपको बता दिया हैं की कौन सी टीम से कैसे यह मैच जीता था, इन सबके बारें में आपको बता दिया गया हैं और हमें आशा हैं की आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version