क्रिकेट जगत के सही नियम की जानकारी(cricket rules in hindi)

क्या आपको क्रिकेट के ये नियम पता हैं? (Cricket Rules in Hindi)

क्रिकेट के नियम (Cricket Rules in Hindi) MCC के द्वारा बनाए जाते है | MCC का पूरा नाम  मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब है|

MCC ही क्रिकेट के नियम बनाती है और यदि किसी भी नियम में कोई बदलाव करना होता हैं, तो वह भी यही संस्थान करती है | क्रिकेट के सभी नियमो के अधिकार इसी संस्थान के पास होते है|

आज हम क्रिकेट के सभी नियमो के बारे में जानेंगे | आपने भले ही क्रिकेट के कुछ नियमो के बारे में सुना और पढ़ा होगा, परन्तु क्रिकेट में बहुत से ऐसे  नियम है जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होगे|

Cricket format ( क्रिकेट के प्रकार )

  • क्रिकेट के नियम ( cricket rules in hindi ) 
  • ट्वेंटी- ट्वेंटी क्रिकेट खेल के नियम (T20 Cricket Game Rules)
  • टेस्ट क्रिकेट के नियम (Test Cricket Rules)
  • ओडीआई क्रिकेट के नियम (ODI Cricket Rules)

यह भी पढ़ें- ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जो नेता बन गए ( Indian cricketers in politics )

क्रिकेट के नियम(cricket rules in hindi)

  • क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाता है। दोनो टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं|
  • हर टीम में 11  खिलाड़ियों के अलावा दो अन्य खिलाडियों को भी रखा जाता है, जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसके स्थान पर खेल सकते है। 
  • परन्तु 12वा खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग कर सकता हैं, उसे  बल्लेबाजी या गेंदबाजी और ना  ही  विकेट कीपिंग कराई जा सकती है।
  • क्रिकेट के मैदान के किसी  भी प्रकार के निर्णय के लिए मैदान में दो अंपायर होते है|
  • इसके अलावा एक 3rd अंपायर भी होता है। जो TV स्क्रीन और कैमरा की मदद से पूरे खेल पर नज़र रखता है | इस एम्पायर द्वारा विशेष परिस्थितियों में आखिरी निर्णय लिया जाता है|
  • क्रिकेट में दो पारिया खेली जाती है, एक टीम द्वारा गेंदबाजी और फील्डिंग करती हैं और दूसरी टीम बल्लेबाजी करती है 
  • बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी टीम के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा रनो का स्कोर बनाना पड़ता है। जिससे वो सामने वाली टीम को हरा सके।
  • गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाज का यह लक्ष्य होता है कि वह बल्लेबाज को जल्दी से आउट कर कम से कम रन पर रोक सके|
  • इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को विरोधी टीम के द्वारा दिए गए टारगेट से एक रन ज्यादा बनाकर जीत हासिल करनी होती है|
  • बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निर्णय खेल के शुरू में अंपायर द्वारा टॉस करवाया जाता है और जीतने वाली टीम के निर्णय होता है कि वह क्या करती हैं बैटिंग या बॉलिंग।

यह भी पढ़ें- India Tour of South Africa 2023, Schedule, Squad and more

ट्वेंटी- ट्वेंटी क्रिकेट खेल के नियम (T20 Cricket Game Rules)

  • बात करे T20 Cricket Game Rules कि तो इस खेल में  20 ओवर डालें जाते है, जिसमे हर एक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही डाल सकता है|
  • अगर गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर क्रीज को पार करके बॉल डालता है, तो वह नो बॉल मानी जाती है
  • जिसके लिए खिलाड़ी के टीम को 1 रन अतिरिक्त प्राप्त होता हैं तथा अगली बॉल फ्री हिट होती है। जिसमे बल्लेबाज़ को सिवाय रन आउट के आउट नहीं किया जा सकता हैं|
  • अगर अंपायर को ऐसा लगता है, कि किसी टीम द्वारा वक्त की बर्बादी हो रही है, तो वह जुर्माने के तौर पर 5 रन काट सकता है|
  • एक पारी के खतम होने और दूसरी पारी को शुरू करने के लिए 20 मिनट का वक्त दिया जाता है।
  • अगर किसी कारण से मैच कम ओवर का होता है, तो दूसरी पारी को चालू करने के लिए 10 मिनट का वक्त दिया जाता है |
  • अगर दोनों टीमों द्वारा 5 ओवर का मैच खेल लिया जाता है, तो उस स्थिति में मैच को रद्द नहीं हो सकता है |
  • T20 Cricket Game Rules के मुताबिक खेल में एक ओवर में एक ही शार्ट पिच बॉल फेकने की अनुमति होती है। उसके बाद शॉर्ट गेंद को वाइड बॉल करार दी जाती है।

यह भी पढ़ें- भारतीय पुरुष टीम में डेब्यू करने वाले 10 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी (Youngest cricketer in India)

टेस्ट क्रिकेट के नियम (Test Cricket Rules)

  • बात करे Test Cricket Rules की तो टेस्ट मैच Test cricket का  सबसे लंबा Cricket format है।
  • एक टेस्ट मैच 5 दिन की अवधि का होता है | जिसमे जीत हार का निर्णय 5 दिनों के बाद होता है | 
  • अगर इन 5 दिनों में भी मैच का परिणाम नहीं निकलता है। तो मैच को ड्रा ऐलान कर दिया जाता है और कोई भी टीम विजेता घोषित नहीं होती है|
  • टेस्ट मैच में हर टीम के द्वारा दो पारियां खेली जाती है। जिसमे हर खिलाड़ी को दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिलता है|
  • टेस्ट मैच में एक दिन में तक़रीबन 90 ओवर डालें जाते है, जिस हिसाब से एक टेस्ट मैच के 5 दिनों में गेंदबाजो द्वारा 450 ओवर डालें जाते है | 
  • इसमें गेंदबाज के बॉल डालने की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है, वह जितने चाहे उतने ओवर गेंदबाजी कर सकते है।
  • टेस्ट मैच का एक ऐसा भी नियम है, कि यदि डाली गई बॉल बल्लेबाज़ के पीछे से चली जाती है, तो वह वाइड बॉल नहीं मानी जाती है | 
  • टेस्ट मैच में वाइड लाइन एकदिवसीय क्रिकेट के मुकाबले थोरी बरी होती है।टेस्ट मैच खेल रही दोनों ही टीम के पास दो-दो DRS( DECISION REVIEW  SYSTEM) रिव्यु उपलब्ध होते है, 
  • जिन्हे वह 90 ओवर में इस्तेमाल कर सकते है | 90 ओवर पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें फिर से दो-दो DRS प्राप्त जाते है |
  • टेस्ट मैच में किसी प्रकार की भी फिल्डिंग पर पाबंदी नहीं होती है | इसमें टीम का कप्तान अपनी मर्जी जितने चाहे 30 गज के दायरे में और जितने चाहे बॉउंड्री पर खिलाड़ियों को रख सकता है |
  • टेस्ट मैच में फ्री हिट का नियम लागु नहीं होता है | अगर किसी गेंदबाज द्वारा नो बॉल डाली जाती है, तो वह बस नो बॉल ही होती है, उसे अगली बॉल पर किसी तरह की फ्री हिट नहीं मिलती है और बल्लेबाज की टीम को सिर्फ 1रन ही मिलता हैं।

यह भी पढ़ें- world cup के महारथी- वो दिग्गज खिलाडी, जिसने बैटिंग, बोलिंग और फ़ील्डिंग सब कर डाली लेकिन…

ओडीआई क्रिकेट के नियम (ODI Cricket Rules)

  • बात करें तो ODI Cricket Rules में तो मैच  50 –50ओवर का होता है|
  • इस ओडीआई खेल में अगर कोई प्लेयर आउट या रिटायर्ड हो जाता है, तो उसके लिए बल्लेबाज को क्रीज पर उतरने के लिए 3 मिनट का वक्त दिया जाता है।
  • इस दौरान अगर खिलाड़ी क्रीज पर नहीं पहुंचता है, तो उसे आउट दे दिया जाता है |
  • अगर कोई खिलाड़ी LBW आउट हो जाता है, फिर भी गेंदबाजी वाली टीम किसी तरह की अपील नहीं करती हैं, तो वह खिलाड़ी आउट नहीं माना जाता है|
  • अगर बल्लेबाज का बैट स्टंप से टकरा जाता है, फिर भी बैल्स नहीं गिरती, तो खिलाड़ी आउट नहीं माना जाता है|
  • अगर गेंदबाजी करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है | उसके बाद मैदान पर लौटने के पश्चात अंपायर को सूचित नहीं करता है, तो गेंदबाजी वाली टीम के 5 रन जा जुर्माना लगता है|
  • यदि बल्लेबाज बॉल को बीना खेले हाथ से रोक लेता है, या पकड़ लेता है, और उनके सामने वाली टीम अपील करती है तो उस समय में खिलाड़ी को आउट दिया जाता हैं ।
  • क्रिकेट के खेल में मैनकेडिंग एक ऐसा नियम है, जिसमे गेंदबाजी NON STRIKER की तरफ खड़ा बल्लेबाज़ अगर गेंदबाज के बॉल डालने से पहले अपनी क्रीज छोड के बाहर निकाल जाता है।
  • उस स्थिति में किया गया आउट मैंकेडिंग कहाँ जाता है, लेकिन यह विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं लिखी जाती है |
  • यदि बल्लेबाज को फ़ील्डिंग करने वाले खिलाड़ी द्वारा परेशान किया जाता है, तो बल्लेबाज के खाते में 5 रन अतिरिक्त जोड़ दिए जाते है|

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के इन 5 नियम को जानकर हो जाएंगे हैरान, खिलाड़ियों का भी ठनक जाता है माथा

FAQs (सवाल – जवाब)

प्रश्न- क्रिकेट में कुल कितने नियम होते हैं?

उत्तर- क्रिकेट में कुल 42 नियम होते हैं।

प्रश्न- नो बॉल (No ball) कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर-

  • बॉलर रन अप लेने से पहले ही गेंद डाल देता है तब नो बॉल हो जाती है। 
  • यदि बॉल बल्लेबाज के पास पहुंचने से पहले दो बार टप्पा खा जाती है तब नो बॉल हो जाती है। 
  • अंडर आर्म गेंद डालने पर नो बॉल होती है।
  •  यदि गेंद बल्ले के लगने से पहले ही बल्लेबाज के सामने जाकर रुक जाए तब भी नो बॉल होती है।

प्रश्न- क्रिकेट में 3 स्टंप क्यों होते हैं?

उत्तर- गेंद दोनों छोर के स्टंप के बीच की जगह से गुजरे और बल्लेबाज आउट हो, इसीलिए तीसरा स्टंप लगाया गया। इस तीसरे विकेट को ही मिडिल स्टंप कहते है। तीसरा स्टंप 1775 में पेश हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version