Cricket Mai Career Kaise Banaye

क्रिकेट में करियर कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप (Cricket Mai Career Kaise Banaye)

भारत में क्रिकेट को धर्म का सा दर्जा दिया जाता है। भारत में क्रिकेट खेलने और देखने के पीछे भीड़ भरी सड़के भी खाली हो जाती हैं। 

बहुत से प्लेयर्स को भारत की ओर से खेलने का मौका मिलता है। वहीं बात जब Cricket Mai Career Kaise Banaye, इसकी बात आती है।

तो देश में न जानें कितने युवा इसके पीछे अपनी जान लगा देते हैं। इस लेख में हम सही ढंग से जानेंगे कि Cricket Mai Career Kaise Banaye.

क्रिकेटर कौन होता है?(Who Is A Cricketer)

क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर को क्रिकेटर कहते है। क्रिकेटर सिर्फ एक ही काम नहीं करता है बल्कि वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेट कीपिंग भी करता हैं।

Cricket Mai Career Kaise Banaye
Cricket Mai Career Kaise Banaye(Image credit @w1counselling.com)

यह भी पढें- 10 best cricket coaching academy in india

क्रिकेटर बनने के लिए स्किल्स की जरूरत(Important Skills Of Cricket)

Cricket Mai Career Kaise Banaye, इसके लिए एक पेशेवर क्रिकेटर बनना कोई सरल बात नहीं होती हैं। क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए आप में बहुत से  गुण होना जरुरी होते हैं। आपको नीचे कुछ Important Skills Of Cricket के बारें में बताया गया हैं-

अभ्यास :

आपको खेल में महारत हासिल करने के लिए बहुत प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है। प्रैक्टिस से आप खेल में अपनी योग्यताओं को निखार सकते हैं और अपने खेल को प्रोफेशनल लेवल तक ले जा सकते हैं।

खेल की बुनियादी जानकारी :

केवल बैट या बॉल के प्रयोग को समझना ही बहुत नहीं होता है। खेल को समझने के लिए आपको खेल में प्रयोग होने वाली वोकैबुलरी, किट, नियम की जानकारी होनी चाहिए।

अपने मजबूत भाग को पहचानें :

क्रिकेट में आप को यह समझना बहुत जरुरी होता हैं कि खेल के किस भाग में आपकी पकड़ अच्छी है और आपको डेली बिना रुके उसपर प्रैक्टिस करके यह जानना होगा कि आप एक अच्छे बॉलर हैं या बैट्समैन। साथ ही आपको यह भी सीखना होगा कि अपने कमजोर भाग पर कैसे काम किया जाएगा और अपनी ताकत को कैसे बढ़ाया जाएं।

Important Skills Of Cricket
Important Skills Of Cricket(Image credit @FancyOdds)

यह भी पढें- भारत में क्रिकेट का विकास कैसे हुआ था?

क्रिकेटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप (How To Become A Cricketer Step By Step)

एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के क्रम में कुछ ऐसी कुछ चीजें होती है, जो आपको हमेशा अपने मस्तिष्क में रखनी जरुरी होती हैं और अपना एक टारगेट पक्का करके उसक पर काम करना करना चाहिए, तो आप नीचें जाने How To Become A Cricketer Step By Step

क्रिकेट अकादमी से जुड़ें (Join Cricket Academy)

यदि आप खुद को देश के लिए अपने देश की जर्सी में खेलते देखने का ख़्वाब देखते हैं, तो उस ख़्वाब को वास्तविकता में बदलने का सबसे पहला कदम है आप Join Cricket Academy

एक पेशेवर कोच के माध्यम से खेल की बारिकियां सीखने से आपकी खेल में बढ़िया से पकड़ बन जाएगी। इसके साथ ही आपके डेली प्रैक्टिस में बेहतरीन सलाह व तरीके सीखने को मिलेगा,

जिसके लिए आपको अलग से वक्त नहीं निकालना पड़ेगा। एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने से आपको आपकी ताकत और कमज़ोरी का भी पता चल जाएगा और आपको सुधार करने के भी तरीके पता चलेंगे।

क्रिकेट अकादमी में जुड़ने से आपका सामना अच्छे -अच्छे प्लेयर्स से होता हैं, जो आपको खेल में सुधार करने में आपकी सहायता करेगें।

अच्छा कोच खोजें (Find A Good Coach)

क्रिकेट प्लेयर्स का सबसे अच्छा संबंध अपने कोच के साथ ही होता है, क्या आपने कभी यह सोचा है, ऐसा क्यों होता हैं? 

कोच से प्लेयर्स का लगाव इसलिए अधिक होता है, क्योंकि कोच न सिर्फ आपको खेल से ज्ञात करवाता है, बल्कि आपको खुद की बनाई सीमा से आगे लाकर दुनिया को आपका हुनर दिखाता है, 

जो शुरूआती दौर में केवल कोच की तजुर्बें वाली आंखों को ही दिखता है। अपना कोच चुनने से पहले अच्छे से Find A Good Coach और उसका बैकग्राउंड चेक कर खुद को संतुष्ट करें, फिर कोच चुने। 

कई रिटायर्ड खिलाड़ी कोच बनकर अलग -अलग अकादमी से जुड़ जाते है या खुद की एकेडमी भी स्टार्ट कर लेते हैं।

प्रोफेशनल टीम से जुड़ें (Join Professional Team)

खेल में पेशेवर स्तर पर जाने की यह एक कड़ी होती है कि आपको पेशेवर लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू  करना चाहिए। इसके लिए आपको एक पेशेवर टीम से जुड़ना होगा। 

आप अपनी शुरुआत अपनी स्कूल या कॉलेज की क्रिकेट टीम से भी कर सकते हैं, जहां खेलने से आपका आश्वासन बढ़ेगा। फिर आप एक ऐसी टीम से जुड़े जिसके लिए आप खेलना शुरु कर सकते है। 

Join Cricket Academy
Join Cricket Academy(Image credit @Royal Challengers Bangalore)

यह भी पढें- Most Expensive Player In Ipl

टूर्नामेंट्स खेलना शुरू करें(Start Playing Tournaments)

आपको क्रिकेट की स्टार्टिंग छोटे स्तर से शुरू करनी होगी, परन्तु आपको अपना टारगेट हमेशा बड़ा रखना होगा। एक बार जब आप किसी टीम या क्लब के लिए खेलना शुरू करेंगे, 

तब आपको यह निश्चित करना होगा कि आप देश के अलग -अलग भागों में होने वाले सभी टूर्नामेंट खेलने जाएंगे। यहां से आपके प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने का रास्ता भी थोडा आसान हो जाएगा। 

यदि आप रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल जाते हैं और शानदार प्रदर्शन करके दिखाते हैं, तो इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने की संभावना आपके लिए बढ़ जाती हैं। 

क्रिकेटर बनना हैं तो फिटनेस पर ध्यान दें(Cricketer Then Pay Attention To Fitness)

Cricketer in Hindi की फिटनेस ही उसका सबसे तगड़ा हथियार होता है, इसलिए ज्यादातर क्रिकेटर डेली वर्क आउट करते हैं और एक बैलेंस्ड डाइट ही खाते हैं। 

एक अच्छी फिटनेस पाने के लिए डेली जिम जाना आवश्यक है और बेसिक कार्डियो से लेकर हाई इंटेंसिटी वर्क आउट को अपने जिम रूटीन में करना बहुत जरूरी होता है।

आपको अपनी डाइट से गैर-जरूरी कार्बोहायड्रेट व शुगर वाले पदार्थों को हटाने और प्रोटीन पर ज्यादा  ध्यान देना होगा। Cricket Mai Career Kaise Banaye? इस सफर का सबसे जरूरी मोड़ यह  है और,

इसकी पालना आपको अपनी पूरी जिंदगी में करनी होगी। खेल में प्रवेश लेने के बाद प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी से लेकर प्रोफेशनल खिलाड़ी तक सभी को शारीरिक चुस्ती को बनाकर रखनी पड़ती है।

Cricketer Then Pay Attention To Fitness
Find A Good Coach(Image credit @Bailey Fitness)

यह भी पढें- Worst Bowler In The World

नेशनल टीम के लिए सिलेक्शन प्रोसेस(Selection Process For National Team)

सभी देशों की नेशनल टीम के अलावा हर देश की टीम-A भी होती है। नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए पहले उन्हें टीम-A में खेलना पड़ता हैं। 

हालांकि, यह कोई जरुरी नहीं होता है कि केवल टीम-A में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलता हैं। 

टीम-A के खिलाड़ियों को विदेशी पिच पर भी खिलाया जाता हैं, जिससे उन्हें खेलने का तज़ुर्बा मिल सके। नेशनल टीम में खुद की जगह बनाने के लिए किसी भी खिलाडी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 

नेशनल टीम का हिस्सा बनने के अलावा आप अलग -अलग देशों में आयोजित होने वाली लीग या फ्रैंचाइज़ी का भी भाग बन सकते हैं। 

IPL (भारत), काउंटी क्रिकेट (इंग्लैंड), BBL (ऑस्ट्रेलिया) आदि कुछ प्रसिद्ध लीग्स आदि हैं। परन्तु  इन लीग का हिस्सा बनने से पहले BCCI द्वारा जारी गाइडलाइन्स को ज़रुर पढें, यदि आप एक इंडियन हैं तो।

खुद पर विश्वास रखें(Believe In Yourself)

Cricketer in Hindi बनने की लास्ट व सबसे अहम कड़ी खुद के सपने और खुद पर भरोसा रखना होता है। भरोसे के साथ संयम रखकर निरंतरप्रैक्टिस करने से रिजल्ट ज़रुर मिलता हैं। इंडियन क्रिकेट की हिस्ट्री  में बहुत से प्लेयर्स ने विपरीत परिस्थितियों में अपने खेल पर भरोसा रखा और खेल के सितारे बनकर उभरे थे। नीचे ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के उदाहरण दिए गए है-

  • उमेश यादव के पिता कोयले की खदान में काम करके अपने परिवार का गुजरा करते थे।
  • रवींद्र जडेजा के पिता चौकीदार का काम करते थे। 
  • मोहम्मद शमी के पिता किसान थे।
  • मुनाफ पटेल के पिता एक भूमिहीन व फैक्ट्री मज़दूर थे, 
  • महेंद्र सिंह धोनी ने टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया था।
  • वसीम जाफ़र के पिता बस ड्राइवर थे।
  • वीरेंद्र सहवाग के पिताआटा चक्की चलाते थे।
Believe In Yourself
Believe In Yourself(Image credit @Quotes Tree)

यह भी पढें- क्रिकेट की शुरुआत कब हुई (Cricket Kab Start Hua)

बिना एकेडमी के क्रिकेटर कैसे बने?(Bina Academy Ke Cricketer Kaise Bane)

बिना एकेडमी में जाए बिना क्रिकेटर बनने के लिए आपको नीचे कुछ टिप्स के बारें में बताया गया हैं-

  • एकेडमी के बिना खिलाडी बनने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती हैं।
  • आपको अपने टैलेंट की पहचान खुद करनी पड़ेगी, जैसे कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी  या ऑल राउंडर जैसे ही आप अपने टैलेंट को पहचान लेते हैं, तो उसमें आगे बढ़ें।
  • ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियोज़ देखें और अपनी कौशलता पर काम करें।
  • पार्क या छत पर घंटों तक मेहनत करें और अपने कमजोरी पर नोटिस कर उसपर भी परिश्रम  करें।
  • डिस्ट्रिक्ट, डोमेस्टिक और स्टेट लेवल के ट्रायल्स का ध्यान रखे और उसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन  दें।

क्रिकेट में करियर कैसे बनाएं टिप्स(Cricket Mai Career Kaise Banaye tips)

Cricketer in Hindi बनने के लिए जरुरी टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी। इसलिए यदि आपको अच्छा क्रिकेटर बनना है तो आपको डेली तकरीबन 8 से 10 घंटे क्रिकेट की प्रैक्टिस की जरूरत होती हैं। इस खेल के लिए चुस्ती और फुर्ती का होना आवश्यक होता है और चुस्ती और फुर्ती आप में तभी आएगी जब आप बहुत अच्छी प्रैक्टिस करते हैं।
  • डेली प्रयास करें कि आप कल से कुछ अधिक आज बेहतर प्रदर्शन करेंगे यानि कि अपने कला  में  सुधारने का प्रयास करेंगे और ऐसा करें जो आपके कल के प्रदर्शन से अधिक अच्छा हो। आप डेली  अपने प्रदर्शन को बीते कल के प्रैक्टिस से अच्छा करते हैं तो आपके खेलने का तरीका भी बहुत लोगों से विभिन्न होता रहेगा।
  • यदि आप एक विद्यार्थी हैं और पढ़ाई के साथ क्रिकेट को भी खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना वक्त अच्छे से मैनेज करना पड़ेगा, तभी आप एक साथ दोनों चीजो को साथ में ले कर चल सकते है। एक समय सारिणी बनायें और उसी के मुताबिक चलें। समय सारिणी बनाने के लिए पहले अपने पूरे दिन के कामों को समझकर उसके हिसाब से अपने लिए वक्त निकालें।
  • यदि आपने अभी क्रिकेट खेलना शुरू ही किया हैं तो सुधार आपके अंदर आवश्यक होगा, परन्तु सुधार की स्पीड धीरे होगी। 
  • जब तक आप क्रिकेट के हर पहलू को अच्छे से नही समझ जाते है। इसमें कोई व्याकुल होने  वाली बात नही है, क्योंकि कपिल,  सचिन, धोनी, विराट आदि जैसे प्लेयर्स भी शुरू में अच्छा नही खेलते होंगे सभी परिश्रम करके ही इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं।
Tips For Cricketers
Believe In Yourself(Image credit @London Bridge Orthopaedics)

यह भी पढें-  जानिए कौन होते हैं क्रिकेटर और स्टेप बाय स्टेप गाइड

FAQs

प्रश्न- मुझे Cricketer in Hindi बनना है क्या करूं?

उत्तर- करियर विकल्प के तौर पर क्रिकेटर बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत, टेलेंट और किस्मत की जरुरत पड़ती है। इसके लिए कोई कॉलेज/यूनिवर्सिटी की आवश्यकता नहीं होती है,

जो इस पेशेवर के लिए कोई डिग्री देती हो। यद्यपि इसके लिए देश भर में विभिन्न ट्रेनिंग संस्थान बनाई गई  हैं, जहां आप अपनी कला को बढ़ा सकते हैं।

प्रश्न- क्रिकेट एकेडमी में फीस कितनी लगती है?

उत्तर- आमतौर पर क्रिकेट एकेडमी में फीस सालान INR 1-35 हजार के बीच में होती है।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख जरुर पसंद आया होगा, इसमें आपको Cricket Mai Career Kaise Banaye, इसमें आपको यह पता चल गया होगा। अन्य हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Cricketinhindi.com के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घटिया प्रदर्शन फिर भी Hardik Pandya वर्ल्ड कप की टीम में… Krunal Pandya: खास अंदाज में मारी थी एंट्री, फिर पूरी टीम के… Icc Men’s T20 World Cup में कैसा होगा पाकिस्तान टीम का अंदाज? Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से..