Lowest Score In Odi

अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi)

क्या हो सकता है ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi), क्या आप अनुमान लगा सकते हैं शायद नहीं, तो आइये इसके बारें में जानने कि ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi) क्या हैं,

जैसे की आपको पता हैं कि शुरू से ही, क्रिकेट पर बैट्समैन का राज रहा है और इसलिए इसे बैट्समैन का खेल कहते है, परन्तु कुछ ऐसे उदाहरण हैं।

जहां बॉलर बैट्समैन पर हावी रहे हैं। कुछ वनडे मैच ऐसे हुए हैं जहां पिच या किसी अन्य स्थिति ने गेंदबाजों की मदद की और उन्होंने विपक्ष को अपने सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट किया हैं। ODI के इतिहास में ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi) क्या रहा हैं, चलिए इस पर चर्चा करें। 

ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi)

ज़िम्बाब्वे का वनडे में सबसे कम स्कोर (Zimbabwe Lowest Score In Odi)

श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

चामिंडा वास, फ़रवीज़ महारूफ और दिलहारा फर्नांडो की तेज तिकड़ी ने क्रमशः 4, 3 और 2 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 35 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया था।

जो इतिहास में वनडे टीम का सबसे कम स्कोर है।

Lowest Score In Odi
Zimbabwe Team (Image credit @The Statesman)

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy History

यूएसए का वनडे में सबसे कम स्कोर (USA Lowest Score In Odi)

यूएसए टीम ने 12 फरवरी, 2020 को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर में मेजबान नेपाल के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 

बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए के बल्लेबाज विफल रहे थे। 12 ओवर में सिर्फ 35 रन पर ऑल आउट हो गए । 

Lowest Score In Odi
USA Team (Image credit @CricTracker)

यह भी पढ़ें- Most Unlucky Player In Cricket

भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर (India Lowest Score In Odi)

साल 2000 में इंडियन टीम श्रीलंका के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

भारतीय टीम 26.3 ओवर में पूरी सिमट गई थी और यह 54  रन श्रीलंका के खिलाफ जो इंडिया ने  बनाए थे। वही अब तक भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर है।

Lowest Score In Odi
USA Team (Image credit @India Today)

यह भी पढ़ें- Youngest cricketer in India

इंग्लैंड का वनडे में सबसे कम स्कोर (England Lowest Score In Odi)

14 जनवरी 2001 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एक वनडे मुकाबला खेला गया था।

जहां पर इंग्लैंड की टीम 32.4 ओवर में 86 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

यही 86 रन इंग्लैंड के इतिहास में वनडे में सबसे कम स्कोर रहा है।

Lowest Score In Odi
USA Team (Image credit @The Cricket Monthly)

यह भी पढ़ें- world cup के महारथी- वो दिग्गज खिलाडी, जिसने बैटिंग, बोलिंग और फ़ील्डिंग सब कर डाली लेकिन…

पाकिस्तान का वनडे में सबसे कम स्कोर (Pakistan Lowest Score In Odi)

पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर 1993 में बना था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाबला खेला गया था। 

जहां पर एक बार पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 43 रन पर सिमट गई थी, यही स्कोर अभी तक पाकिस्तान का लोएस्ट स्कोर रहा है। 

Lowest Score In Odi
Pakistan Team (Image credit @Dawn)

यह भी पढ़ें- Vegetarian indian cricketers

ऑस्ट्रेलिया का वनडे में सबसे कम स्कोर  (Australia Lowest Score In Odi)

ऑस्ट्रेलिया का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 70 रन रहा है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड टीम के विरुद्ध था और 1986 में 26.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गए थे।

Lowest Score In Odi
Australia Team (Image credit @ICC Cricket)

यह भी पढ़ें- Indian cricketers in politics

न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे कम स्कोर (New Zealand Lowest Score In Odi)

15 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में एक वनडे मुकाबला खेला गया था, 

जहां पर न्यूजीलैंड की टीम 35.5 ओवर में सिर्फ 64 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

यही स्कोर न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे कम स्कोर देखने को मिला था।

Lowest Score In Odi
New Zealand Team (Image credit @The Economic Times – IndiaTimes)

यह भी पढ़ें- 1980 me india vs pakistan match fixing ke bare me jane

श्रीलंका का वनडे में सबसे कम स्कोर (Sri Lanka Lowest Score In Odi)

श्रीलंका की टीम साल 2012 में 20.1 ओवर में 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। 

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध यह महज 43 रन अब तक श्रीलंका का सबसे कम स्कोर है एकदिवसीय मैच का। 

Lowest Score In Odi
Sri Lanka Team (Image credit @Outlook India)

यह भी पढ़ें- dangerous batsman in the world

ओडीआई का सबसे कम स्कोर लिस्ट (Lowest Score In Odi List)

टीमस्कोरविपक्षी टीममैच का नतीजा
जिंबाब्वे 35श्रीलंका श्रीलंका ने मैच 9 विकेट से जीता
यूनाइटेड स्टेट्स 35नेपाल नेपाल ने मैच 8 विकेट से जीता
भारत 54श्रीलंका श्रीलंका ने 245 रन से जीता
इंग्लैंड86ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया ने मैच 125 रन से जीता 
पाकिस्तान 43वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज ने मैच 7 विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया 70न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड  ने 206 रन से जीता
न्यूजीलैंड64पाकिस्तान पाकिस्तान  ने मैच 10 विकेट से जीता
श्रीलंका45साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने मैच 257 रन से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से.. Match Fixing in Cricket: IPL के बीच पड़ोसी देश की क्रिकेट लीग में… ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडियन टीम? अब हो… Pakistan Team: मोहम्मद हफीज के चार ही शब्द की पोस्ट ने…