dangerous batsman in the world

Top 10 most dangerous batsman in the world

दोस्तों आज हम इस cricketinhindi लेख में बात करेगे कि dangerous batsman in the world कौन से है तो दोस्तों आपने क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी जरुर देखें होंगे जो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं। आज हम आपको ऐसे ही सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है।  जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में अपना खौफ पैदा किया हुआ है। चलिए इस पर चर्चा करते है कि dangerous batsman in the world कौन से है-

dangerous batsman in the world

दोस्तों अब बात करते है कि dangerous batsman in the world के बारे में तो दोस्तों देश और विदेश में फुटबॉल के बाद सबसे अधिक पसंद क्रिकेट को किया जाता है। हर वर्ष आईसीसी और बीसीसीआई क्रिकेट से करोड़ो रुपए कमाते है। कमाई के मामलें में बात करे तो क्रिकेटर फुटबॉलर को कड़ी टक्कर देते है। विश्व कप, टी 20 विश्व कप, एशिया कप और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी करोड़ो रूपये कमाते है।

आज हम दुनिया के कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारें में बात करेगे। जिन्होंने अपने दौर में खतरनाक पारी खेली है और हमेशा के लिए वर्ल्ड के महान बल्लेबाजों के लिस्ट में  शुमार हो गए है। चलिए जानते है most dangerous batsman in cricket history कौन से है।

 dangerous batsman in the world

यह भी पढ़ें- best catches in the world

most dangerous batsman in cricket history 

दोस्तों अब बात करेगे कि most dangerous batsman in cricket history कौन से है चलिए जानते है-

विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को क्रिकेट जगत के 141 वर्षो के विश्व इतिहास का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। विव को उनके दौर का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कहा जाता था, जिनकी बल्लेबाजी से गेंदबाज गेंद डालने के लिए  कांपते थे। 

 dangerous batsman in the world

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज टीम के ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी क्रिस गेल अगर एक बार मैदान पर आकर रनों की बरसात कर देते थे तो गेंदों को स्टेडियम से बाहर का रास्ता दिखाते थे। गेल का बल्ला जब चलता था तो पूरा स्टेडियम गंगनम डांस करने लगता है और वह अपने समय के बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज थे।

 dangerous batsman in the world

एबी डी विलियर्स

एबी डि विलियर्स जब मैदान पर बल्लेबाजी करते थे तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। जब वे खेलने लगते थे तो ऐसा प्रतीत होता था कि वह इस दुनिया से नहीं किसी और ग्रह से आए हैं। गेंदबाजों को अपने बल्ले की धुन पर नचाने लगते थे। AB का बल्ला जब चलता था तो मानो हर शॉट पर यही बोल रहे हो कि ‘चुन-चुन के मारूंगा, मैं तेरा खून पी जाऊंगा ! इनके सामने गंदेबाजों की हवा टाइट हो जाती है।

 dangerous batsman in the world

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के पूर्व कप्तान और सचिन के बाद सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली जब बल्लेबाजी करते हैं तो विपक्षी टीमों के हौसले पहले ही परास्त हो जाते हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने बहुत ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की हुई है। कोहली को खेल रत्न से भी नवाजा गया है। कोहली के सामने कोई भी गेंदबाज अधिक समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाता है।

 dangerous batsman in the world

महेंद्र सिंह धोनी

भारत टीम का वह नया इतिहास था जिसमें 28 साल बाद फिर भारत को विश्व कप 2011 दिला दिया था। धोनी बहुत ही खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाज में से एक थे उनके नाम कई सारे कीर्तिमान स्थापित है। धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल, पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया हैं।

most dangerous batsman in cricket history

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन दुनिया के सफलतम बल्लेबाज में से एक है। जब यह बल्लेबाजी करते थे तो दर्शक उन्हीं की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने आया करते थे।

most dangerous batsman in cricket history

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट का एक नायाब कोहिनूर का हीरा जिसे यह विश्व क्रिकेट के भगवान के रूप में भी जाना जाता है। मास्टर ब्लास्टर रमेश सचिन तेंदुलकर मैदान पर जब बल्लेबाजी करने आते थे तो गेंदबाजों के हौसले उसी समय पस्त हो जाया करते थे।

most dangerous batsman in cricket history

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपनी धमाकेदार पारियों के कारण से जाने जाते हैं। वह हर जगह अपना परचम लहरा चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी करने का अनोखा अंदाज होने की वजह से लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

most dangerous batsman in cricket history

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से जाने जाते हैं। उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।वह खुद गेंदबाजों के हौसले पस्त कर देते हैं।

most dangerous batsman in cricket history

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रह चुके विस्फोटक और घातक बल्लेबाज मुल्तान के सुल्तान नाम से जाने वाले वीरेंद्र सहवाग को कौन नहीं जानता होगा। वह अकेले अपने दम पर विपक्षियों को धूल चटा देते थे। शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज देखने को मिलता है।

most dangerous batsman in cricket history

यह भी पढ़ें-  http://best fielder in the world

world no 1 batsman

दोस्तों अब बात करते है कि world no 1 batsman कौन है तो दोस्तों भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन चुकें हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। ताजा आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार के 863 रेटिंग पॉइंट हैं। जबकि रिजवान के 842 रेटिंग पॉइंट हैं। सूर्यकुमार ने रिजवान पर 21 रेटिंग पॉइंट की बढ़त बनाई है।

सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में नंबर वन वाले 23वें बल्लेबाज हैं। वहीं, वह यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे ही भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले विराट कोहली सितंबर 2014 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच 1013 दिनों तक नंबर वन टी20 बैटर रह चुके हैं। 863 रेटिंग पॉइंट भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे अच्छा रेटिंग पॉइंट है। कोहली ने सितंबर 2014 में 897 रेटिंग पॉइंट हासिल किया थे।

world no 1 batsman

यह भी पढ़ें- indian team salary

FAQ

प्रश्न- भारत में सबसे खतरनाक क्रिकेट बल्लेबाज कौन है?

उत्तर– भारत टीम से सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं।

प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ी कौन है?

उत्तर- वेस्टइंडीज के के महान प्लेयर क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। गेल सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे घातक बल्लेबाज हैं।

प्रश्न- क्रिकेट का किंग कौन है? 

उत्तर-  भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के एक सुरुचिपूर्ण दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi में आपको बताया कि dangerous batsman in the world और most dangerous batsman in cricket history के बारे में आपको बताया कि कौन से वह बल्लेबाज है जिसके सामने गंदेबाज पसीना छोड़ देते थे और आपको बताया कि world no 1 batsman के बारे में भी आपको बताया। हमें आशा है कि आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा और क्रिकेट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।  

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duleep Trophy: खुल गया बहुत बड़ा राज, इस भय के कारण से… मात्र 1 टेस्ट मैच खेलकर ही कर दिया था बाहर, अब वापसी को हैं बिल्कुल.. Jasprit Bumrah ने अपने पिता की मृत्यु होने के बाद… Hardik pandya divorce: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच का हो.. Virat Kohli Anushka Sharma: क्या हमेशा के लिए शिफ्ट होने वाले हैं…