जानिए समय के साथ कैसे बदल गया क्रिकेट और क्या-क्या हुए सुधार? (The Story Of Cricket)

जानिए समय के साथ कैसे बदल गया क्रिकेट और क्या-क्या हुए सुधार? (The Story Of Cricket)

किसी भी चीज में सुधार और बदलाव ही उस चीज को निखारता है। क्रिकेट में हम कई चीजों के बारे में सुनते रहते हैं। 

क्रिकेट कार्यक्षेत्र के बारे में, पिच की लंबाई, शेप, स्टंप की ऊंचाई, बल्ला और गेंद, खिलाड़ियों की संख्या, मैच के फॉर्मेट आदि। 

परन्तु हमें क्रिकेट की स्टोरी और रूल्स के बारे में समझना चाहिए। इस ब्लाॅग में The Story Of Cricket के बारे में, हम क्रिकेट की स्टोरी जानेंगे।

क्रिकेट की स्टोरी क्या है? (The Story of Cricket)

इतिहास में देखा जाए तो क्रिकेट का खेल 16वीं शताब्दी के अंत में शुरू हो गया था। अंतर्राष्ट्रीय मैच 19वीं शताब्दी से खेले जा रहे हैं और औपचारिक टेस्ट क्रिकेट मैच 1877 से माने जाते हैं। 

1744 में क्रिकेट के पहली बार नियम लिखे गए थे और बाद में 1774 में संशोधित किया गया था। 

उस वक्त कोड ‘स्टार एंड गार्टर क्लब’ द्वारा तैयार किए गए थे, जिनके सदस्यों ने 1787 में लॉर्ड्स में प्रसिद्ध मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना की थी।

The Story Of Cricket
The Story of Cricket(Image credit @Cricket365)

यह भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (Most Expensive Player In Ipl)

क्रिकेट की कहानी का महत्व क्या है?(Cricket Importance)

क्रिकेट की कहानी (The Cricket Of Story) में खेल के कई सुधार और बदलावों को शामिल किया गया है। इंडिया में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी क्रिकेट को बहुत महत्व दिया गया है। यहां हम क्रिकेट के बदलाव और सुधारों के बारे में जानते हैं:

  • क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था और समय के साथ इस खेल का स्वरूप बदलता ही गया, परन्तु कुछ बुनियादी चीजें नहीं बदलीं हैं।
  • क्रिकेट के बल्ले में लकड़ी, चमड़ा, कॉर्क और सुतली होती है। पहले यह लकड़ी का एक ही टुकड़ा हुआ करता था, जबकि अब बल्ला बनाने के लिए दो टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • क्रिकेट के लिए सभी सामग्री इंग्लैंड में भी उपलब्ध थी। 
  • गेंद और बल्ला अब तक हमेशा हाथों से ही बनाए जाते थे, लेकिन इनमें अब लगातार बदलाव भी देखा जा रहा है। 
  • वल्केनाइज्ड रबर और धातु के हेलमेट का इस्तेमाल शुरू हुआ था। 
  • पैड और दस्तानों के लिए हल्की सामग्री काफी बेहतर ऑप्शन थे।
  • भारतीय क्रिकेट का इतिहास बॉम्बे (आधुनिक मुंबई) से शुरू हुआ था और पारसी समुदाय द्वारा शुरू किया गया था, जिन्होंने 1848 में ओरिएंटल क्रिकेट क्लब की स्थापना की थी। 
  • टेक्नोलाॅजी और बिजनेस में वैश्विक परिवर्तन टेलीविजन और मीडिया लेकर आए हैं। इससे दुनिया भर में दर्शकों का विस्तार होने से क्रिकेट की सफलता में तेजी आई हैं।
Cricket Importance
Cricket Importance(Image credit @ESPNcricinfo)

यह भी पढ़ें- ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi)

क्रिकेट में टेक्निकल डेवलपमेंट (Cricket Development)

19वीं शताब्दी की शुरुआत तक गेंदबाजी अलग तरीके से की जाती थी। इसके बाद ‘राउंड-आर्म क्रांति’ आई थी। 

इस बदलाव ने खेल को बदल ही दिया था, जिससे बल्लेबाज के लिए गेंद का आकलन करना और भी कठिन  हो गया था। 

अब वर्तमान में क्रिकेट बहुत बदल चुका है, गेंदबाज अलग-अलग एक्शन से गेंदबाजी करते नजर आते हैं।

बल्लेबाज अलग-अलग तरीके से शाॅट खेलते हैं। इस वक्त क्रिकेट के मैदान में गतिविधियों को नजर में रखने के लिए कैमरे, माइक और शानदार लाइट आदि का प्रबंध किया जाता है और कंप्यूटर सिस्टम और टेक्नोलाॅजी की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है।

Cricket Development
Cricket Development(Image credit @Outlook Business)

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy History

आईसीसी के इन नियमों ने बदला क्रिकेट(ICC Cricket Rules In Hindi)

ICC Cricket Rules In Hindi में क्रिकेट में समय-समय पर होने वाले नियमों को शामिल किया गया है, यहां क्रिकेट को बदलने वाले आईसीसी के नियम कुछ इस प्रकार हैंः

  • बॉल पॉलिश करने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • आने वाला बल्लेबाज गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
  • फील्डिंग के समय बल्लेबाजों के लिए अनफेयर मूवमेंट नहीं करना चाहिए।
  • नॉन-स्ट्राइकर का रन आउट माना जाना।
  • स्ट्राइकर का गेंद खेलने का अधिकार होना।
  • डिलीवरी से पहले स्ट्राइकर एंड की ओर गेंदबाज थ्रो करना।
ICC Cricket Rules In Hindi
ICC Cricket Rules In Hindi(Image credit @The Statesman)

यह भी पढ़ें- वेजीटेरियन इंडियन क्रिकेटर्स (Vegetarian Indian Cricketers)

FAQs

प्रश्न- क्रिकेट की शुरुआत कहाँ से हुई?

उत्तर- क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से शुरू हुई थी।

प्रश्न- क्रिकेट का जनक कौन है?

उत्तर- डब्ल्यूजी ग्रेस को क्रिकेट का जनक कहा जाता है।

प्रश्न- क्रिकेट सबसे लोकप्रिय कहां है?

उत्तर- भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड आदि देशों में क्रिकेट को बहुत लोकप्रिय माना जाता है।

Conclusion

हमें आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको The Story Of Cricket के बारे में  आपको पता चला होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Cricketinhindi.com के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से.. Match Fixing in Cricket: IPL के बीच पड़ोसी देश की क्रिकेट लीग में… ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडियन टीम? अब हो… Pakistan Team: मोहम्मद हफीज के चार ही शब्द की पोस्ट ने…